Bihar Cabinet News : बिहार में जल्द होगा 7559 पदों पर भर्ती

Bihar Cabinet News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता मैं मंगलवार को सचिवालय में एक कैबिनेट बैठक हुई इस बैठक में 40 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई है इस मंजूरी में बहुत सारे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं इसमें से एक फैसला यह भी है कि राज्य सरकार के कुल 7569 नए पदों पर नियुक्ति किया जाएगा और बिहार विधान मंडल के नियमावली में संशोधन किया किया गया है इस संशोधन में विधानमंडल के सचेतक को उपमुख्यमंत्री के जगह अब राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।

नए पदों पर किस-किस चीज की भर्ती होगी

बिहार सरकार के नए भर्ती में यह बताया गया है कि 7559 नए पदों पर नियुक्ति किया जाएगा जिसमें से राज्य के 6421 पदों पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक सहायक की बहाली होगी योजना और विकास विभाग के तहत fund से जितने भी कार्य विकास कार्य के लिए किया जाता है उसकी देखरेख और मॉनिटरिंग करने के लिए 350 सिविल इंजीनियर का बहाली किया जाएगा संविदा के आधार पर भी 231 असिस्टेंट इंजीनियर का बहाली होगा।

जूनियर इंजीनियर का होगा भर्ती

इंजीनियर का बहाली करने का सबसे बड़ा कारण है सड़क और पुल निर्माण को बढ़ावा देना बिहार में सड़क पुल निर्माण में सुधार लाने के लिए इंजीनियरिं का बहाली होगा जिसे वह हो रही गलतियों का सुधार करेंगे और कैबिनेट के बैठक में मुख्यमंत्री के द्वारा ग्राम सेतु योजना को भी जारी कर दिया है और जिस राज्य में पेयजल आपूर्ति में दिक्कत आ रही है उसमें भी योजना जल्द से जल्द जारी किया जाएगा।

Also Read More Post…..

Leave a Comment