Bihar Jeevika Library Vacancy 2024 : बिहार कि अब हर जिले में जीविका लाइब्रेरी की होगी बहाली

Bihar Jeevika Library Vacancy 2024 : बिहार में जीविका बहुत सारे काम कर रही है इसी के तहत जिसका ने अब 10वीं और 12वीं तथा कॉलेज के विद्यार्थियों के फेलोशिप का मौका दिया है जिसमें से जीविका की तरफ से एक योजना लाई गई है जिसके तहत जो इसमें काम करेंगे उसको वेतन दिया जाएगा बिहार की 32 जिलों में इसकी शुरुआत होगी।

बिहार जीविका लाइब्रेरी वैकेंसी की पूरी जानकारी

Post Name  Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024
Post Type Job Vacancy
Program Name एडूलीडर्स फ़ेलोशिप
Post Date 28/09/2024
Vacancy Post Name फेलो (एडू लीडर्स)
Salary 2500/- Per Month + 1 Android Phone
Bihar Jeevika Library Fellow Vacancy 2024 : Short Details  इसके तहत दसवीं,बारहवीं और कॉलेज के विद्यार्थीयों को फेलोशिप का मौका दिया जायेगा | जीविका के तरफ से चलाई जाने वाली ये योजना दो वर्षीय होने वाली है | इसके तहत काम करने वाले को प्रति माह वेतन भी दिया जायेगा | पायलट फेज में कार्यक्रम की सुचारू रूप से शुरुआत होने बाद यह कार्यक्रम बिहार के 32 जिले में 100 प्रखंडो संचालित 100 जीविका पुस्तकालयो में भी इस योजना की शुरुआत की जाएगी |

बिहार जीविका लाइब्रेरी में क्या कार्य होगा

⇒ एक एडु लीडर्स होंगे जो सभी गांव में युवाओं का ग्रुप बनाकर उसे ग्रुप में जोड़ेंगे।

⇒ गांव के सभी युवाओं को बेहतर करियर के लिए वह उनको प्रोत्साहन करेंगे।

⇒गांव में जो लड़की पढ़ना चाहती है और लेकिन कम उम्र में उनकी शादी हो जाती है तो इस पर वह रोक लगाएगी।

Also Read More Post….

Leave a Comment