BSNL 5G Kab Ayega : बीएसएनल के बीएसएनएल के यूजर्स का सबसे बड़ा प्रॉब्लम 5G का ना होना है क्योंकि आज प्राइवेट टेलीकॉम की सारी कंपनियों के पास 5G है और बीएसएनएल 4G की ही सुविधा प्राप्त कर रही है 5G को लेकर आंध्र प्रदेश के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर एल श्रीनू ने जवाब दिया उन्होंने कहा कि 5G शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं
कब होगा BSNL 5G शुरू
BSNL आंध्र प्रदेश के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर ने कहा है कि बीएसएनएल 2025 में मकर संक्रांति तक शुरू करने की तैयारी में लगे हुए हैं एल श्रीनू ने एक रिपोर्ट में बताया कि वह बीएसएनएल के पुराने टावर को अपग्रेड कर रहे हैं और जो 5G का उपकरण है उसे पर बैठा रहे हैं जिसके कारण आप लोगों को जल्द ही 5G की सुविधा मिल सकती है बीएसएनएल 4G को टाटा काउंसलिंग सर्विस को दिया गया है उसे वह जल्द ही 5G में अपग्रेड कर देगा
सबसे पहले बीएसएनल 5G कहां आएगा
बीएसएनल उन जगहों पर 5G सबसे पहले सुविधा देगी जहां 4G पहले से है वहां 5G NSA शुरू करेगी बीएसएनल में अभी भी 4G लगाने का काम चल रहा है कंपनी बीएसएनएल के अनुसार एक लाख जगह पर 4G लगाना है बीएसएनएल नई फिलहाल अभी 25000 जगह पर 4G की सुविधा प्राप्त कर दी है और अब बाकी जगहों पर लगाने की प्रक्रिया अभी चल रही है बीएसएनएल 5G जल्द ही प्राइवेट अनलिमिटेड कंपनी को उसको सीधे टक्कर देने के लिए लॉन्च करेगी
BSNL का नया काम
बीएसएनल अभी नए प्रोजेक्ट को लेकर भी बहुत कम कर रही है बीएसएनएल आंध्र प्रदेश के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर श्रीनू के अनुसार उन्होंने बताया कि बीएसएनएल वी-फी नाम के एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है उन्होंने बताया कि वाई-फाई की सुविधा सभी को प्राप्त हो और उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति एक जगह से दूसरे जगह जाते हैं उन्हें भी वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी
बीएसएनएल के अनुसार वह wi-fi को सुविधा गांव से लेकर शहरों में सारी जगह उपलब्ध कराना चाह रहे हैं बीएसएनएल का कहना है कि वह जल्द 5G के साथ बीएसएनएल wi-fi की सुविधा लॉन्च करेंगे जैसे ग्राहक बीएसएनएल 4G के अभी उसे कर रहे हैं वैसे ही उनका इंतजार जल्द ही खत्म होगा क्योंकि 5G का लांच होने में ज्यादा समय नहीं है वह जल्द से जल्द 5G लॉन्च हो जाएगा संक्रांति के पहले हफ्ते में ही 5G लॉन्च हो सकती है।
Also Read More Post……