Kotak Kanya Scholarship 2025 : कोटक कन्या छात्रवृत्ति में मिल रहे प्रतिवर्ष 150000

Kotak Kanya Scholarship 2025 यह योजना कोटक महिंद्रा ग्रुप कंपनियों और कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा लाया गया है इस योजना का मुख्य उद्देश्य है जो भी परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हूं और शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में बहुत कमजोर हो और सही से शिक्षा कर रहे हो तो यह छात्रवृत्ति उन स्टूडेंटों के लिए लाया गया है।

योजना उन छात्राओं को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हो और पढ़ाई में पूरा होनहार हूं उनको यह योजना का सहयोग दिया जाएगा और कोटक महिंद्रा ग्रुप के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि उन्हें आगे की पढ़ाई करने में कोई परेशानी ना हो कोटक कन्या का लाभ सिर्फ छात्राओं को ही दिया जाएगा।

कोटक कन्या स्कॉलरशिप का विस्तार रूप से जानकारी

Scheme Organization  Kotak Mahindra Group Company & Kotak Education Foundation
Name Of Scheme  Kotak Kanya Scholarship
Apply Mode  Online
Last Date 30 Sep 2024
Benefits Rs.1,50,000
Beneficiary 12th Pass Girls
State  All States
Category 12th Pass Scholarship Program

कोटा कन्या स्कॉलरशिप के फायदे

♠  कोटा कन्या का लाभ उसे मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हो और वह छात्राएं पढ़ने में बहुत ज्यादा समझदार हो।

♠ जो भी छात्राएं इसमें सफल हो जाएंगे उनको प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएट कोर्स डिग्री पूरी होने तक 1.5 रुपया का छात्रवृत्ति दिया जाएगा।

♠  इस छात्रवृत्ति में छात्राओं को उसको ट्यूशन फी लैपटॉप की तभी और स्टेशनरी सहित शैक्षणिक खर्चों पर काफी लाभ दिया जाएगा।

कब तक होगा स्कॉलरशिप का आवेदन

इस छात्रवृत्ति को किसी भी राज्य की छात्राएं आवेदन कर सकती है आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू कर दी गई है जो 30 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन होगी आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी पानी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

किसको मिलेगा इस योजना का लाभ

⇒ किसी भी राज्य को छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

⇒ आवेदन करने वाले छात्राओं के कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% अंक होना चाहिए।

⇒ इस आवेदन अप्लाई करने वाले छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।

⇒ आवेदन करने वाले छात्र NIRF/NAAC जैसे मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कोई भी कोर्स किया हो।

जो भी कोटक कन्या स्कॉलरशिप का आवेदन करना चाहते हैं तो वह इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका आवेदन कर सकते हैं।

Also Read More Post….

Leave a Comment