RRB NTPC 2024 : 11000 से अधिक पदों पर होगी रेलवे में नौकरियां

RRB NTPC 2024रेलवे की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है क्योंकि रेलवे इस बार 11000 पदों पर भर्तियां करने जा रही है जो भी विद्यार्थी रेलवे की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह बहुत बड़ा अवसर है ग्रेजुएट लेवल पर आवेदन 14 सितंबर से शुरू हो चुका है जबकि इंटरमीडिएट लेवल पर आवेदन 21 सितंबर से शुरू हो गया है इंटरमीडिएट लेवल के लिए 3445 वैकेंसी है जबकि ग्रेजुएट लेवल के लिए 8100 13 वैकेंसी है आप इसको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए आप नीचे पढ़ें।

कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती

रेलवे के तैयारी कर रहे विद्यार्थी को इस बार बहुत सारे पदों पर रेलवे ने भर्ती निकली है जिसमें से आप आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के तहत आपको की कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर,सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट,गुड्स ट्रेन मैनेजर,जूनियर अकाउंट अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर यह सारे पद ग्रेजुएट लेवल पर है जबकि।

इंटरमीडिएट लेबर पर भी बहुत सारे भारतीय है जिसमें से आपको एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट,ट्रेन क्लर्क,जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क यह सारे भारतीय आपको इंटरमीडिएट लेवल पर होगी जो भी इंटर पास विद्यार्थी है वह यह सारे पद पर आवेदन कर सकते हैं और आप रेलवे में नौकरी ले सकते हैं।

इंटर लेवल पोस्ट पर आरआरबी एनटीपीसी में कितना सैलरी और क्या स्केल रहेगा

पद का नाम 7th CPC में पे स्केल  बेसिक सैलरी
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 2  19900 रुपये
अकाउंट़्स क्लर्क कम टाइपिस्ट 2  19900 रुपये
ट्रेन क्लर्क 2  19900 रुपये
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क 3  21700 रुपये

ग्रेजुएट लेवल पोस्ट पर आरआरबी एनटीपीसी में कितना सैलरी और स्केल रहेगा

पद का नाम 7th CPC में पे स्केल 7th CPC में पे स्केल
गुड्स ट्रेन मैनेजर 5  29200
चीफ कॉमर्शियल कम सुपरवाइजर 6 35400
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 5 29200
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट 5 29200
स्टेशन मास्टर 6  35400

Also Read More Post….

Leave a Comment